सदी के महानायक सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं.उनके फ़ॉलोवर भी ढेरों हैं जो उनकी एक-एक बात को पूरी दुनिया में फैला देते हैं.अब उनकी पोस्टर लिए एक तस्वीर फिर वायरल हुई है.इसमें उन्होंने अपनी प्रोपर्टी के बारे में लिखा है.उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता में बराबर-बराबर बांट दी जायेगी.इस पोस्टर सन्देश का मकसद बेटे-बेटी के बीच भेदभाव करने वालों को सन्देश देना है कि दोनों बराबर होते हैं और पिता की संपत्ति पर बेटे-बेटी का समान हक है. देखें वायरल तस्वीर –
नयी ख़बरें
मनीष अवस्थी का न्यूज इंडिया के एडिटोरियल डायरेक्टर पद से इस्तीफा!
न्यूज इंडिया में इस्तीफों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में नया नाम है मनीष अवस्थी का। उन्होंने न्यूज इंडिया...