महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय ने हिन्दी न्यूज चैनल IBN7 के उस दिन के अनुभव को साझा किया जब वे चैनल में एक दिन के संपादक के रूप में आए थे। पढ़िए उस दिलचस्प वाकये को –
IBN7 के संपादक के रूप में अमिताभ बच्चन
मझे ठीक से याद नहीं है कि किस वर्ष की बात है। अमिताभ बच्चन अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में IBN7 आए थे। उनको एक दिन का संपादक बनाया गया था। पहले उन्होंने संपादकीय मीटिंग की फिर न्यूजरूम घूमने लगे। ऋचा और संजीव जी उनको न्यूजरूम में घुमा रहे थे और हर वर्क स्टेशन पर जाकर खबरों पर बात कर रहे थे। मैं उस वक्त शिफ्ट इंचार्च था। मुझे शरारत सूझी।
यह भी पढ़े ♦ नामुरादों अमिताभ से सवाल पूछ रहे हो या बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहे हो?
अमिताभ बच्चन जब न्यूज रूम में टिकर डेस्क के करीब पहुंचे तो मैं जोर से चिल्लाया- दिल्ली में बम फट गया है और दौड़ते हुए उनके पास पहुंचा और कहा संपादक जी बताइए इसको कैसे चलाना है। पहले टिकर पर ब्रेक करें या सीधे रिपोर्टर के फोनो से।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से अमिताभ बच्चन अचकचा गए और उन्हें कुछ क्षण के लिए लगा कि सही में बम फटा है। उनकी सिक्युरिटी वाले भी सतर्क हो गए। संजीव जी उनको टिकर के पास लेकर गए। यह तस्वीर उसी मौके की है। बाद में जब उनको बताया गया तो बहुत हंसे और बोले कि आज एक अभिनेता भी पत्रकार के अभिनय को नहीं समझ पाया।
यह भी पढ़े ♦ एंकर श्वेता सिंह का ‘मधुशाला’ में अटक जाना खटक गया!
यहां से थोड़ा आगे बढ़े तो प्रभात पांडे अपनी डेस्क पर बैठे थे। वो खड़े हुए और उन्होंने बच्चन साहब को कहा कि वो उनके सबसे बड़े फैन हैं क्योंकि उन्होंने रामगोपाल वर्मा की आग सात बार देखी है। बच्चन साहब ने जोरदार ठहाका लगाया था। आज बच्चन साहब के जन्मदिन पर ये प्रसंग याद आ गया। (वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय के सोशल मीडिया वॉल से साभार)