सोनल सूर्यवंशी
भोपाल (साई)। फिल्म अभिनेता आमिर खान ने रविवार को कहा कि उनके चर्चित टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते‘ के इस सीजन की दो कडियां और प्रसारित होंगी उसके बाद वे कुछ समय के लिए अवकाश पर चले जाएंगे। उनका कहना है कि लगातार इस कार्यक्रम के लिए काम करते रहने के कारण उन्हें अपने बारे में सोचने का समय ही नहीं मिला है।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैंने ‘पीके‘ के बाद कोई नई फिल्म साइन नहीं की है। उनका कहना है कि अवकाश पर कितने दिन रहेगें यह तय नहीं है। इस दौरान वे यह जरूर देखेंगे कि वे अपने आप को अब कहां पाते हैं। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंसान के भयंकर और खूबसूरत रूप देखे हैं जिसकी वजह से वह विनम्र हो गए हैं।
आमिर का कहना है कि इस पूरे साल उन्होंने ‘पीके‘ फिल्म की 15 दिन की शूटिंग छोड़कर पूरा समय ‘सत्यमेव जयते‘ को दिया है। हमने इस दौरान जितने मुद्दों को उठाया है वे सभी हम सबकी जिदंगी से जुडे हुए हैं।
उनका कहना है कि इस कार्यक्रम का निर्माण उन्होंने आम जनता तक पहुंचकर समाज के मुद्दो पर चर्चा के लिए किया है। मेरे लिए पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इस कार्यक्रम से मुझे जो मिला है वह मेरे लिए अनमोल है। मैं विज्ञापन से एक दिन में बहुत सा पैसा कमा सकता हूं, लेकिन उसकी तुलना ‘सत्यमेव जयते‘ कार्यक्रम से नहीं की जा सकती है। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम को देखने के बाद विदेशों से भी बड़ी संख्या में मेल आते है जिन्हें वे पूरी तरह से देखते हैं, लेकिन जवाब नहीं दे पाते।