पाकिस्तान के जियो टीवी के रिपोर्टर अमीन हफीज अपनी अलग तरह की रिपोर्ट के लिए जाने जाते हैं. इसमें हास्य का भी पुट होता है. कुछ दिन पहले उन्होंने पुल पार करती भेंसों से बातचीत की थी और उनका वह वीडियो वायरल हो गया था. अबकी टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मैच से पहले टिकटों की बिक्री को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे भी नारे लगाते दिखते हैं. देखिये पूरा वीडियो –
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









