राजनीति बदल गयी है तो इसका दायरा भी बदल गया है. प्रधानमंत्री शिक्षक दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हैं तो बच्चे भी राजनीति को समझने लगे हैं और अपनी राय भी रखने लगे हैं.
मीडिया और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव की वजह से भी ऐसा हुआ है. चाहे-अनचाहे उनतक भी राजनीति की बात पहुँच ही जाती है.खासकर तब जब माता-पिता दोनों पत्रकार हो तो बच्चे चाहे-अनचाहे ऐसे विषयों पर भी अपनी राय बना लेते हैं जिसपर शायद उस उम्र में राय बनाने की जरूरत नहीं.
इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम ने इसी संदर्भ में एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी और उनकी बिटिया के बीच की बातचीत है. वे बिटिया से बातचीत कर रहे हैं और बिटिया राजनीति और राजनीति के दो सितारे मोदी-केजरीवाल के बारे में दिलचस्प राय रखती है. इस बातचीत में वह केजरीवाल को ज्यादा नंबर देती है. नरेंद्र मोदी के बारे में उसे ये लगता है कि वो बहुत ज्यादा विज्ञापन देते हैं. बड़े भोलेपन से वो इसे शेयर करती है.
राजनीति के बारे में बिटिया के मुंह से ऐसी बातें सुन खुद अजीत अंजुम भी हैरान रह जाते हैं. ट्विटर पर वे लिखते हैं –
मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरी आठ साल की बेटी राजनीति के बारे में अपनी राय रखने लगी.कहां से और कैसे उसने राय बना ली .
आठ साल की मेरी बेटी और राजनीति की बातें.मैंने यूँ ही कल उसकी मोदी -केजरीवाल-कांग्रेस के बारे उसकी बातें रिकार्ड कर ली
आप भी देखिए ये वीडियो कि एक मासूम बच्ची राजनीति के बारे में क्या समझ रखती है-