छठ जब भी आता है तो गानों की भरमार के बावजूद सबसे ज्यादा शारदा सिन्हा को ही सुना जाता है और उन्हीं का गीत सबके दिलो-दिमाग में होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह गले से नहीं आत्मा से गाए हुए उनके गीत हैं.
शारदा सिन्हा अपने गीतों में ऐसे रच – बस जाती हैं कि छठ मैया सामने साकार हो उठती हैं. इसलिए वे छठी मैया के भक्तों की इतनी प्रिय हैं. अब उनके नक़्शे- कदम पर चल रही है मुजफ्फरपुर (बिहार) की उभरती हुई गायिका स्तुति सिन्हा. छठ पर उन्होंने कुछ गीत गुनगुनाये जिन्हें आपके सामने पेश कर रहे हैं. स्तुति ने भी इसे आत्मा से गाने की कोशिश की है. उम्मीद है आपको पसंद आएगा. कलाकारों की हौसलाफजाई होते रहनी चाहिए.