AAP की मीटिंग में आजतक के पुण्य प्रसून जैसा शख्स कौन है?
कल मीडिया खबर डॉट कॉम पर हमने एक तस्वीर डाली थी. तस्वीर में ‘आप’ की मीटिंग चल रही है और उस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के अलावा आजतक के वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी भी नज़र आ रहे हैं.
तस्वीर को फेसबुक पर काफी लोगों ने शेयर किया और पुण्य प्रसून पर पक्षपात के आरोप लगने लगे. तस्वीर धुंधली होने के कारण हम इस तस्वीर को सही नहीं मान रहे थे और ये शक बना हुआ था कि इसमें किसी तरह की शरारत हो सकती है. कट-पेस्ट का कमाल हो सकता है.
लेकिन अब जो तस्वीर सामने आयी है उसमें शक की गुंजाइश कम होती दिख रही है. यह तस्वीर बिल्कुल साफ़ और हाई पिक्सल की है. तस्वीर में केजरीवाल एंड टीम के साथ पुण्य प्रसून बाजपेयी बैठे हुए स्पष्ट दिख रहे हैं.
तस्वीर दिल्ली की ही है और कम-से-कम किसी प्रेस कांफ्रेंस की तो नहीं दिख रही. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यदि तस्वीर सच्ची है (अभी तक पुण्य की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आयी है) तो ‘आप’ की मीटिंग में पुण्य प्रसून बाजपेयी क्या कर रहे थे? क्या केजरीवाल का इंटरव्यू लेने गए थे या फिर अपना इंटरव्यू देने. लिहाजा उन्हें अपनी स्थिति अपने ब्लॉग या फेसबुक पेज पर स्पष्ट कर देनी चाहिए. क्योंकि आशुतोष के ‘आप’ में जाने के बाद अब आपका या उनका किसी का भी भरोसा नहीं रहा. नहीं तो हर दिन आपकी एंकरिंग और पत्रकारिता को ‘आप’ के तराजू पर रखकर तौला जाएगा. बहरहाल उस तस्वीर के साथ हम आपको छोड़े जाते हैं और उम्मीद करते हैं कि पुण्य प्रसून पत्रकार बने रहेंगे.
* यह तस्वीर पुणे मिरर नाम की वेबसाईट पर भी छप चुकी है जिसे यहाँ हम कट-पेस्ट कर रहे हैं.
वैसे पुण्य जी का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन यह फोटो यदि सही है तो भी कोई हर्ज नहीं है..। पत्रकार नेताओं के साथ बैठते ही हैं। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। बस रातदिन केजरीगान थोडा शक पैदा कर रहा है। उम्मीद करता हूं यह शक भी केवल शक ही रहे, सच्चाई कुछ न निकले