फोनपे का 25 करोड़ यूजर्स होने का दावा

phone pe

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने दावा किया कि भारत में उसके यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार पहुँच चुकी है।

कंपनी ने अक्टूबर में 10 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयू) और 230 करोड़ ऐप सेशन की सूचना दी।

फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा, हमारा अगला लक्ष्य दिसंबर 2022 तक पंजीकृत यूजर्स के 50 करोड़ के आंकड़ें को पार करना है।

फोनपे ने कहा कि उसने अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड 92.5 करोड़ लेनदेन किए, जिसमें वार्षिक टीपीवी (कुल भुगतान मूल्य) 27700 करोड़ डॉलर का था।

कंपनी ने अक्टूबर में 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन के ट्रांजेक्शन किए, जिसमें बाजार में 40 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।

निगम ने आगे कहा, हम हर भारतीय नागरिक के लिए डिजिटल भुगतान को जीवन का एक तरीका बनाने के मिशन पर हैं।

डिजिटल भुगतान मंच ने अगस्त में कहा था कि वह अगले एक साल में पूरे भारत में 2.5 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों के लिए डिजिटल भुगतान को सक्षम करेगा।

करीब 500 शहरों में 1.3 करोड़ मर्चेंट आउटलेट्स पर फोनपे स्वीकार किए जाते हैं। (एजेंसी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.