वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव हुए. प्रचंड बहुमत प्राप्त कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. सोशल से लेकर मुख्यधारा की मीडिया में मोदी ही मोदी छा गए. मोदी नाम की आंधी कुछ ऐसे चलायी कि उसमें कई बड़े-बड़े संस्थान,मीडिया दिग्गज और तोप पत्रकार निपट गए. मीडिया की अग्रणी वेबसाईट मीडिया खबर डॉट कॉम लगातार मीडिया से जुड़ी ऐसी ख़बरों को कवर करता रहा. आज जब नए साल का आगाज हो चुका है तो साल 2014 के मीडिया के 14 सुपरहिट ख़बरों के बारे में आपको बता रहे हैं. ये सुपरहिट खबर हिट्स काउंटडाउन में अव्वल नंबर पर आए और इन्हें सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा बार शेयर किया गया. इस लिहाज से पिछले साल की सबसे हिट पोस्ट कमर वहीद नकवी का इंडिया टीवी से इस्तीफा देना रहा. एक ही दिन में इस पोस्ट को एक लाख हिट्स मिल गए थे. बाद में इस हिट्स की संख्या कई लाख तक पहुँच गयी.हजारों लोगों ने इसे फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के माध्यमों पर शेयर किया. इस तरह से ये साल 2014 की सबसे सुपरहिट पोस्ट साबित हुई. बाकी तेरह ख़बरें इस तरह से है जिसने खूब हिट्स बटोरे और लोकप्रिय 14 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.
1- नरेंद्र मोदी के इंडिया टीवी पर चले फिक्स इंटरव्यू के विरोध में कमर वहीद नकवी का इस्तीफा
2- पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की कलम से नरेंद्र मोदी की दिल्ली रैली का पोस्टमार्टम