नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दावा किया कि पार्टी को बदनाम करने के लिए कुछ मीडिया समूहों को 1,400 करोड़ रुपये बांटे गए. आप सदस्यों ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर खुलेआम आरोप लगाए.
आप की यह प्रतिक्रिया हाल ही में पार्टी के कुछ सदस्यों के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन के जवाब में आया है.
समाचार वेबसाइट मीडियासरकार डॉट कॉम द्वारा जारी स्टिंग ऑपरेशन में आप के कुछ सदस्यों को बिना जांच-पड़ताल के चंदा स्वीकारते हुए दिखाया गया था.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर खाते पर की गई टिप्पणी में कहा, “मुझे बताया गया है कि कुछ मीडिया समूहों के बीच 1,400 करोड़ रुपये बांटे गए. ये कौन से मीडिया समूह हैं.”
आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भी कहा कि वह समाचार वेबसाइट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुरंजन झा और कुछ मीडिया समूहों के खिलाफ मुकदमा करेगी.
आम आदमी पार्टी ने संवाददाता सम्मेलन में स्टिंग ऑपरेशन में फंसे अपने सदस्यों को क्लीन चिट दे दी.
आप सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा, “हम जल्द ही समाचार वेबसाइट और कुछ समाचार चैनलों के खिलाफ सिविल एवं आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे.”
पार्टी सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा, “आप उम्मीदवारों को बुरा दिखाने के लिए वीडियो के विशेष हिस्से ही दिखाए गए. इस स्टिंग ऑपरेशन के पीछे राजनीतिक साजिश है. हमारे सभी सदस्य ईमानदार और निरपराध हैं.”
आप पार्टी ने यह भी कहा कि उसने भारत निर्वाचन आयोग और दिल्ली निर्वाचन आयोग से ऐसे नियम बनाने के लिए याचिका दायर की है, जिससे कि चुनावी माहौल में इस तरह के स्टिंग ऑपरेशनों को प्रसारित करने से पहले सत्यापित किया जा सके.
यादव ने आगे कहा, “निर्वाचन आयोग इस पर निर्णय लेगा.”
यह स्टिंग गुरुवार को जारी किया गया. इसमें दिल्ली के आर. के. पुरम विधानसभा सीट से आप की उम्मीदवाह शाजिया इल्मी सहित आप के कई नेताओं को चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बिना उचित जांच-पड़ताल के चंदा स्वीकार करते हुए दिखाया गया है. (एजेंसी)