प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, विचारक व केंद्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र द्वारा संपादित सद्यःप्रकाशित कृति ‘हिंदुत्वः एक जीवन शैली’ तथा उन पर केंद्रित ग्रंथ ‘राष्ट्रवादी कर्मयोगी कलराज मिश्र’ के द्वितीय संशोधित-संवर्धित संस्करण का लोकार्पण विश्वविख्यात योगगुरु स्वामी रामदेव के करकमलों से केंद्रीय परिवहन मंत्री मान. श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता तथा विख्यात रामकथा मर्मज्ञ पूज्य विजय कौशलजी महाराज, लोकसभा सांसद मान. योगी आदित्यनाथजी तथा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं विचारक डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी के सान्निध्य में मंगलवार, 22 जुलाई, 2014 को सायं 5.00 बजे स्पीकर हॉल, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली में संपन्न होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, चिंतक, विचारक, साहित्यकार व पत्रकार भाग लेंगे।
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...