प्रियाभांसू रंजन
पिछले दिनों जब रॉबर्ट वाड्रा ने एक पत्रकार से मामूली (जी हाँ, मामूली) बदतमीज़ी की थी तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आनन-फानन में बयान जारी कर कहा था कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। जबकि उस मामले में ऐसा कुछ नहीं हो गया था कि ‘बीजेपी’ सरकार को दखल देने की नौबत आ गई थी।
लेकिन अच्छा लगा था देखकर कि सियासत की वजह से ही सही, कोई सरकार पत्रकारों के हित को लेकर इतनी जागरूक है। पर रामपाल के ‘अंध-भक्तों’ और हरियाणा की ‘बीजेपी’ सरकार की पुलिस ने जिस तरह से मीडिया पर हमला किया है, उस पर नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री Arun Jaitley साहब चुप क्यों हैं ? इसलिए क्यूंकि हरियाणा में भी ‘अपनी ही’ सरकार है ? और सीएम साहब पीएम साहब के बेहद करीबी हैं ? या फिर इसलिए क्यूंकि इस बार हमला किसी रॉबर्ट वाड्रा ने नहीं किया है ???
(स्रोत-एफबी)