जे एस एक दशक से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एकछत्र राज करने वाले पत्रकार प्रमोद सिंह ने सोमवार के दिन पृथ्वी लोक को आखिरी सलाम कर लिया। पिछले कई महीनों से बीमारी से जूझ रहे पत्रकार प्रमोद सिंह ने सोमवार को सुबह अपने आवास पर उस समय जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जब घर पर कोई नहीं था । उनकी हालत बिगड़ते देख पड़ोसियों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन जब अस्पताल पहुँचे तब प्रमोद आईसीयू में भर्ती थे। डॉक्टरों ने लाख कोशिश किया लेकिन नहीं बचा सके। मृतक प्रमोद के अनुज (छोटा भाई) धर्मराज का कहना है कि कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में इंदौर जाने के लिए कहकर इंदौर चले गये थे। इसके बाद इंदौर से वापस आने के कुछ दिन बाद सोमवार को सुबह जब छोटा भाई काम पर चला गया । घर पर कोई नहीं था। तभी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। एक साल पहले प्रमोद की मानसिक तनाव के चलते तबियत खराब हो गई थी लेकिन बाद में सेहत में सुधार हो गया था । प्रमोद सिंह मुंबई में क्राइम बीट के जाने माने पत्रकार हैं अदालत की खबरें कवरेज़ करने में उन्हें महारत हासिल थी। पत्रकार प्रमोद ने मुंबई के लोकल चैनल सीटीवी, टीवी9, और जय महाराष्ट्र जैसे चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। पत्रकार प्रमोद की मित्र मंडली में शोक का माहौल है।
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...