अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अखबारों की सुर्खियाँ और टेलीविजन न्यूज़ चैनलों की हेडलाइंस इसी खबर से रंग गयी है. सबने अपने – ढंग से विश्लेषण किया है और उसी हिसाब से उसे पेश भी किया है. अखबार भी इसमें कम नहीं. नवभारत टाइम्स के आज के अखबार की हेडलाइन और मुख्य पेज पर छपी तस्वीर काफी दिलचस्प है. नवभारत टाइम्स ने सिनेमाई अंदाज़ में केजरीवाल के तस्वीर को छाप कर लिखा है – बैलेट राजा. देखें तस्वीर:
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...