अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अखबारों की सुर्खियाँ और टेलीविजन न्यूज़ चैनलों की हेडलाइंस इसी खबर से रंग गयी है. सबने अपने – ढंग से विश्लेषण किया है और उसी हिसाब से उसे पेश भी किया है. अखबार भी इसमें कम नहीं. नवभारत टाइम्स के आज के अखबार की हेडलाइन और मुख्य पेज पर छपी तस्वीर काफी दिलचस्प है. नवभारत टाइम्स ने सिनेमाई अंदाज़ में केजरीवाल के तस्वीर को छाप कर लिखा है – बैलेट राजा. देखें तस्वीर:
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...









