अमेरिका की एक कंपनी ने नरेंद्र मोदी पर ‘मोदी रन’ नाम से एक एंड्रॉयड गेम तैयार किया है। गेम में मोदी लालकिला की तरफ भागते और छलांग मार – मार कर प्रधानमंत्री बनते दिखाई देते हैं। दरअसल नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों और समर्थकों के लिए यह गेम तैयार किया गया है। ख़ास बात है कि इसमें मोदी कहीं भाषण देते नहीं दिखाई देते बल्कि ताजमहल और चारमीनार को छलांग मारकर पार करते नज़र आते हैं। गेम के 12 लेवल हैं जिसके बाद मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं। गेम में तमाम चुनौतियों से निपटते हुए नरेंद्र मोदी को 12 राज्यों को लांघना होता है (गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, असम और मध्य प्रदेश). एंड्रॉयड पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मुफ्त में खेला जा सकता है.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









