देवरिया में नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी होगी

प्रेस विज्ञप्ति

पूर्वी उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में आगामी दिसम्बर महीने में नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली के इन्डियन कॉफी हाउस में 17 नवंबर की शाम हुई बैठक में नया मीडिया से जुड़े समाज के विभिन्न व्यवसायों एवं क्षेत्रों से आने वाले बुद्धिजीवियों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. उक्त बैठक में पत्रकारिता,इंजीनियरिंग एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए. बैठक में आम सहमति से यह तय हुआ कि आगामी दिसंबर महीने की 21 तारीख(दिन शनिवार) को उक्त विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन देवरिया शहर स्थित एक सभागार में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता दिल्ली से श्री शंभूनाथ शुक्ल(पूर्व संपादक,अमर उजाला), श्री पंकज चतुर्वेदी(संपादक,एनबीटी), श्री कांत सिंह(विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक मीडिया विभाग, माखनलाल चतुर्वेदी वि.वि भोपाल), श्री उमेश चतुर्वेदी(वरिष्ठ पत्रकार लाइव इंडिया एवं स्तंभकार) मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में श्री पंकज कुमार झा(संपादक एवं स्तंभकार), श्री संजीव सिन्हा(संपादक,प्रवक्ता.कॉम) सहित प्रमुख पत्रकारों का हस्तक्षेप भाषण होगा. मुंबई से आ रहे संस्कार पत्रिका से जुड़े पत्रकार श्री आशुतोष कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर चली मुहिमो के सशक्तीकरण पर सोदाहरण दो प्रस्तुतियाँ मंच से रखीं जायेंगी.

बैठक में यह भी तय किया गया कि देवरिया की माटी से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सोशल मीडिया से जुड़े पाँच लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.सम्मानित होने वाले पाँच नामो की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य नया मीडिया की पहुँच की व्यापकता,उसकी प्रतिष्ठा एवं ग्रामीण पत्रकारों तक इसकी ताकत की जानकारी को पहुचाना है. उक्त कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किसी स्थानीय अधिकारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार प्रो. रामदेव शुक्ल द्वारा की जायेगी. कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रवीण शुक्ल(पृथक बटोही) एवं सह संयोजन शिवानन्द द्विवेदी सहर द्वारा किया जाएगा.

कार्यक्रम के संरक्षक के तौर पर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी का सानिध्य रहेगा. देवरिया के स्थानीय संयोजन समिति में श्री पवन मिश्र(पत्रकार), श्री राहुल तिवारी(पत्रकार), श्री रामदास मिश्र, श्री अंजनी उपाध्याय सहित तमाम लोग इस आयोजन को सफल बनाने में एकजुटता से लगे हुए है. वहीँ लार से इस आयोजन के व्यवस्था प्रमुख का दायित्व श्री रामकुमार सिंह(पत्रकार,दैनिक जागरण) को मिला है एवं उनके सहयोग में श्री विद्द्यानंद पाण्डे, श्री दिलीप मल्ल, श्री विजय प्रकाश,श्री कपीन्द्र मिश्र आदि पत्रकार जन जुटे हुए हैं.

दिल्ली के कॉफी हाउस में हुई बैठक में संजीव सिन्हा, पृथक बटोही,उमेश चतुर्वेदी, डॉ धीरेन्द्र नाथ मिश्र, विकास आनंद,के अलावा देवरिया के मनीष शुक्ला(टीवी पत्रकार), आशुतोष कुमार, सत्येंदर शाह, हरिओम कुशवाहा, प्रकाश पाण्डेय, शिवानन्द सहर, अभिषेक त्रिपाठी आदि लोग संयोजन समिति के सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे. इसके अलावा कार्यक्रम को श्री चुन्नू सिंगापुरी(फिल्म कलाकार), डॉ नम्रता शुक्ला(रिसर्चर), श्री अरविन्द पाण्डे, श्रीमती अलका सिंह, श्री संतोष उपाध्याय, अभिनव पाठक सहित तमाम लोगों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ है.

सम्बंधित जानकारी :

कार्यक्रम दिनाँक : 21 दिसंबर 2013,शनिवार
समय : 2:00 दोपहर से शाम 5:00 बजे तक
स्थान : जिला स्थित सभागार
विषय : नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता
संपर्क : 09716248802 (दिल्ली)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.