देवघर से एक नए अखबार ने जन्म लिया है. मुद्रा राक्षस नाम से यह अखबार पहले ही अंक मैं अपनी पहचान मार्किट में बनाने में सफल रहे युवा पत्रकार उदय खवाड़े ने इसे निकाला है. खुद के स्वामित्व व सम्पाद्कित्व में उनका यह प्रयास देवघरवासी व यहाँ के पत्रकार दोनों भा रहा है. हिंदुस्तान, प्रभात खबर, अभी अभी, स्वेत पत्र, वार्तालाप मैंल, सुदर्शन न्यूज़ सहित कई पत्र पत्रिकाओं मैं काम का अखबार मैं साफ़ दिख रहा है .
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...