तरुण तेजपाल, नरेंद्र मोदी और नारायण साईं

तरुण तेजपाल के मामले में बीजेपी वाली गोवा की मनोहर परिकर सरकार जितनी तेजी दिखा रही है उतनी ही तेजी आसाराम के बेटे नारायण साईं के मामले में नरेंद्र मोदी वाली गुजरात सरकार क्यों नहीं दिखा रही????

नारायण साईं क्या कोई माफिया डॉन है जो अंडरग्राउंड हो गया, अपने बंकर में और जिसे गुजरात पुलिस ढूंढ नहीं पा रही. आप पटना बम धमाके के आरोपियों को रांची के एक गुमनाम मुहल्ले से एक दिन में ढूढ निकालते हैं, जो कभी लाइम लाइट में नहीं रहे, जिन्हें ट्रेस करना बहुत मुश्किल रहा होगा, लेकिन नारायण साईं जैसा मशहूर आदमी, जिसके 50 ठिकाने, चेले-चपाटों की लिस्ट आपके पास है. उसे नरेंद्र मोदी की गुजरात पुलिस नहीं ढूढ पा रही??? हैरत है. अब तो कोर्ट ने भी नारायण को भगोड़ा घोषित कर दिया है. तो क्या ये माना जाए कि नरेंद्र मोदी की गुजरात पुलिस जानबूझकर इस मामले में सुस्त रवैया अपनाए हुए है??

अपराधों की तुलना जायज नहीं है लेकिन क्या नारायण साईं का अपराध तरुण तेजपाल से कम या ज्यादा है?? फिर तेजपाल के मामले में जितनी तेजी बीजेपी की गोवा सरकार दिखा रही है, उतनी ही तेजी नारायण साईं के मामले में बीजेपी की गुजरात वाली नरेंद्र मोदी की सरकार क्यों नहीं दिखा रही???!!!

क्या ये गुजरात पुलिस और नरेंद्र मोदी के तथाकथित सुशासन का failure नहीं है??? तो क्या नरेंद्र मोदी के शासन के इस failure को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए??? जो मुख्यमंत्री अपने राज्य में महिलाओं को न्याय नहीं दिला सकता, वह इतने बड़े देश का प्रशासन कैसे संभालेगा???

नारायण साईं और तरुण तेजपाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. दोषी साबित होने पर उन्हें भारतीय कानून के मुताबिक सजा भी भोगनी होगी. ठीक उसी तरह जैसे संजय दत्त अभी जेल में भोग रहे हैं.

1 COMMENT

  1. ha ha ha, the pseudo secular christian media’s man trapped in rape case, it is said everybody is naked beneath their cloths but till today the media claim they r different than average people. by the Revelation of this rape episode, media’s own person held as the guilty. he himself find out the punishment and punished him by allowing himself remain out of media circle for six months. amazing justice making of media! for others CBI , courts, commissions but for themselves they r the criminals and they r the judge. ‘mam ke ghar ma parosne vali” earlier that NDTV vali barkha held guilty in 2g spectrum case till date nathing happend to her, same will the fate of this case also, but the fact remains is this media people r as corrupt as the people they called corrupt. other wise they would have bycotted the Tahelka and demanded hanging of criminal.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.