विषय: लोक सभा/राज्यसभा टीवी द्वारा सदन की कार्यवाही के प्रसारण समय राजभाषा का प्रयोग नहीं करने की शिकायत
महोदया/महोदय,
इस सम्बन्ध में पिछले डेढ़ साल से शिकायतें की जा रही हैं और राजभाषा विभाग भी संबंधित अधिकारियों को लिख चुका है पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
लोकसभा टीवी/ राज्यसभा से संबंधित शिकायत :
१. लोकसभा-राज्यसभा टीवी पर सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण में एवं अन्य कार्यक्रमों में ‘स्क्रीन’ पर केवल अंग्रेजी में ही सभी कैप्शन दिखाई देते हैं, जो कि राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लंघन है.
२. लोकसभा-राज्यसभा टीवी के हिन्दी कार्यक्रमों/समाचार आदि में अनावश्यक रूप अंग्रेजी के शब्दों को ठूँसा जा रहा है.
३. लोकसभा टीवी की आधिकारिक वेबसाइट अंग्रेजी में पहले खुलती है जबकि राजभाषा हिन्दी है तो हिन्दी वेबसाइट ही पहले खुलनी चाहिए.
४. लोकसभा टीवी की आधिकारिक वेबसाइट अद्यतन नहीं की जाती है.
५. राज्यसभा टीवी ने अब तक हिन्दी वेबसाइट नहीं बनाई है.
आधिकारिक वेबसाइट सम्बन्धी शिकायत :
१. लोकसभा एवं राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइटों के अंग्रेजी संस्करण पहले खुलते हैं, जबकि राजभाषा हिन्दी है.
२. लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी का वर्चस्व है, इसी तरह हिन्दी वेबसाइट के नई घटनाएं टैब को समय पर अद्यतन नहीं किया जाता.
विशेष: दोनों सदनों में मतदान के बाद मतगणना के प्रदर्शन हेतु लगाए गए डिजिटल मीटर केवल अंग्रेजी में हैं. [जैसे YES, NOES, TOTAL YES, TOTAL NOES,] इसमें अविलम्ब हिन्दी को शामिल किया जाए.
मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि संसद के दोनों चैनलों और दोनों वेबसाइटों का प्रबंध करने वाले अधिकारियों को मेरी शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश जारी करें।
भवदीय
प्रवीण जैन,
ए-१०३ आदीश्वर सोसाइटी, जैन मंदिर के पीछे,
सेक्टर ९ ए, वाशी नवी मुंबई – ४००७०३