बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने रेलवे को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रेनों में लोग जानवरों की तरह ठूंसे जा रहे हैं। किराया देने पर भी लोग शौचालय में बैठ कर सफर कर रहे हैं। केंद्र सरकार के कुप्रबंधन के कारण लोग सम्मान के साथ छठ पूजा के लिए भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए रेलवे को बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.उन्होंने कहा कि इस पवित्र त्योहार में भी लोग अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके पीछे रेलवे का कुप्रबंधन जिम्मेदार है।
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









