अमरेश झा
विनोद कापड़ी और अर्णब की जुगलबंदी देखकर रूका, लेकिन 10 मिनट में ही परेशान हो गया
इंडिया टीवी पर 8 बजे शाम का शो कई मायने में खास था…पहली खासियत ये थी कि एक तरफ चैनल के मैनेजिंग एडिटर शो को होस्ट कर रहे थे…तो दूसरी तरफ टाइम्स नाउ के एडिटर-इ-चीफ पैनल पर स्पेशल मेहमान थे…
ऑर्नब गोस्वामी को इंडिया टीवी पर देखकर मैं हैरान रह गया…लेकिन इस शो ने 10 मिनट में ही मुझे परेशान भी कर दिया…एक तरफ ऑर्नब की तैयारी और दूसरी तरफ इंडिया टीवी की बिना तैयारी शो हाइजैक कर लेने की गुस्ताखी…
एक रिटायर्ड जनरल ने ऑर्नब को रक्षा मंत्री समझकर तीन सवाल दाग दिए…खास बात तो ये कि शो के होस्ट ने गेस्ट को टोका तक नहीं कि आप जिनसे सवाल कर रहे हैं…वो रक्षा मंत्री नहीं ऑर्नब गोस्वामी हैं…
लेकिन गेस्ट होते भी ऑर्नब ने शो को संभाल लिया…पूरी ईमानदारी से जवाब दिया शायद ये सवाल रक्षा मंत्री से किया जा रहा था…फिर भी इंडिया टीवी के होस्ट ने कुबूल नहीं किया कि हां ये गलती हो गई…यही आधारभूत कमी है हिंदी मीडिया में…इसे दूर करना होगा…
शो देखकर मैं रुका तो जरूर था…लेकिन अंजाम देखकर शर्मिंदा हो गया…
संवेदनशील और अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए पढ़े लिखे लोग इंगलिश न्यूज चैनल क्यों देखते हैं…इसका जवाब आज के शो ने बखूबी दे दिया…उम्मीद करता हूं…आगे से इंडिया टीवी ऐसे प्रयोग करने से पहले पूरी तैयारी करेगा…
(अमरेश झा के फेसबुक वॉल से साभार)