मनोज तिवारी के बहाने दिल्ली में पूर्वांचल की राजनीति




मनोज तिवारी पाग बचाओ अभियान के समर्थन में।

manoj-tiwari-paag-sammanदिल्ली उत्तर पूर्व के सांसद श्री मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा इंकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का स्पष्ट अर्थ है कि, आगामी दिल्ली बिधान सभा चुनाव में पूर्वांचल से आये लोगो का काफी महत्व होगा।आम आदमी पार्टी के कई विधायक पूर्वांचल मूल से ही सम्बन्ध रखते है।

मिथिलालोक फाउंडेशन द्वारा श्री तिवारी को पाग सम्मान दिया गया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए श्री तिवारी ने कहा की “इस पगड़ी का मान रखेंगे , यह नव निर्मित पाग काफी सुन्दर है, इसका काफी पुराना , सांस्कृतिक और समृद्ध इतिहास है। पगड़ी को ऐसी होनी चाहिए जो गीरे नहीं, मिथिला के पाग की संस्कृति बड़ी समृद्ध है। इसमे बहुत कुछ छिपा हुआ है। आवश्यकता है , दुनिया विद्यापति को पढ़े वसमझे , इसमे काफी भाव छिपा है। श्री तिवारी ने कहा कि वे सबका विकास – सबके साथ चलने को प्रतिबद्ध है तथा किसी को शिकायत का मौक़ा नहीं देंगे।

मिथिलालोक फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन डॉ. बीरबल झा ने कहा कि मिथिला के सामजिक , सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है , जिसके लिए मिथिला लोक फाउंडेशन द्वारा पागबचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के विशेष मायने है 28 फरवरी 2016 को पाग बचाओ अभियान का बिगुल दिल्ली से फूंका गया था। इस अभियान से आज प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एककरोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। पूरी दुनिया में मिथिला के बुद्धिजीवी फैले हुए है। डॉ. झा ने उनसे पाग संस्कृति को बढ़ाने के लिए अंग्रेजी टोपी की जगह मिथिला का पाग पहनने एवं मिथिला के संस्कृति कोअक्षिणु बनाये रखने का आग्रह किया।

-प्रेस विज्ञप्ति-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.