अरविंद केजरीवाल का यूटर्न,सीएम बनने के लिए माँग रहे हैं पीएम मोदी के नाम पर वोट

पीएम मोदी के नाम पर पूर्व सीएम केजरीवाल मांग रहे हैं वोट
पीएम मोदी के नाम पर पूर्व सीएम केजरीवाल मांग रहे हैं वोट

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल बनारस में प्रधानमंत्री को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं. गुजरात तक जाकर पीएम मोदी की मुखालफत कर आए हैं. हारने के बाद भी काला धन, महंगाई और चुनाव पूर्व किए गए वादों को लेकर खिंचाई करते रहे हैं. लेकिन मालूम पड़ता है कि अचानक से उन्होंने यूटर्न ले लिया है और अब सीएम बनने के लिए पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है.

दरअसल आम आदमी पार्टी के वेबसाईट पर एक पोस्टर लगा है जिसमें अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर है. अरविंद केजरीवाल की बड़ी तस्वीर है जबकि नरेंद्र मोदी की छोटी तस्वीर. तस्वीर के साथ बोल्ड अक्षरों में लिखा है – Delhi speaks : Modi for PM, Kejriwal for CM. लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद अचानक से ये पोस्टर वेबसाईट से गायब कर दिया गया है (http://www.aamaadmiparty.org/modi-for-pm-kejriwal-for-cm#at_pco=smlre-1.0&at_si=545cdcdfde06bf00&at_ab=per-15&at_pos=0&at_tot=4). आप भी देखें केजरीवाल का मोदीटर्न माने यूटर्न. वैसे इसे क्या कहा जाए? मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश?

एफबी पर ‘विकास छाबरा‘ प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं –

जो लोकसभा चुनावों में यह कहता रहा हो की “मेरा जीतना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि मोदी जी का हारना ज्यादा जरूरी है”, अब वही मोदी जी के नाम और फ़ोटो से अपने लिए वोट मांग रहा है। शर्म भी चुलू भर पानी में डूब जाये, पर इनका क्या कहना !!

पीएम मोदी के नाम पर पूर्व सीएम केजरीवाल मांग रहे हैं वोट
पीएम मोदी के नाम पर पूर्व सीएम केजरीवाल मांग रहे हैं वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.