दीपक चौरसिया को सबसे बड़ा झूठा मानो,इंडिया न्यूज देखोगे तो तुम्हारी आस्था कपूर की तरह उड़ जाएगी

विनीत कुमार

deepak asharam india news 2
deepak asharam india newsहे आसाराम के भक्तों, अगर तुम्हें यकीन है कि तुम्हारा आराध्य इस धरती का साक्षाता भगवान है तो इस चैनल को मत देखो, दीपक चौरसिया को सबसे बड़ा झूठा मानो..इंडिया न्यूज देखोगे तो तुम्हारी आस्था कपूर की तरह उड़ जाएगी.

इंडिया न्यूज पर धुंआधार प्रोमो जारी है- आप दर्शकों की भारी मांग पर, आसाराम पर महाबहस, आज रात 10 बजे..प्रोमो में दीपक चौरसिया को आसाराम की कमाई को कब्जा करके हासिल किया जाना बताया जा रहा है जबकि आप किस तरह कमाते हैं के सवाल में चौबीस घंटे मेहनत करके कमाते हैं हम.

इंडिया न्यूज के लिए आसाराम पर लगातार और विशेष का खास मतलब है. एक तो ये कि इसके चैनल के आका दीपक चौरसिया को आसाराम के पीआर ने दलाल कहा था और जिसकी खुन्नस में चैनल ने आसाराम के खिलाफ माइक तान दिया और दूसरा कि जब तान ही दिया तो इससे उसे भारी माइलेज मिली. टीआरपी रिपोर्ट में इसकी सेहत इतनी बेहतर हुई के कई स्थापित चैनल इसके पीछे हो गए और अब संकट इंडिया टीवी की पोजिशन को लेकर भी है. यानी खुन्नस का एक बिजनेस प्रॉफिट हुआ. लेकिन

इंडिया न्यूज के लिए आसाराम पर लगातार स्टोरी किसी पाखंड़ या एक भ्रष्ट आरोपी कथावाचक आसाराम को लेकर खोजी पत्रकारिता करना नहीं है बल्कि तीतर के हाथ लगे बटेर को कायदे से रोस्ट करके लोगों के बीच अपनी पहचान और दुरुस्त करने की है. दर्शकों की भारी मांग पर जो वो महाबहस पेश करने जा रहा है वो दरअसल इसी का हिस्सा है. ऐसा लगातार होने से दर्शकों को भी खबर के बजाय टीवी सीरियल का मजा आने लगता है. सोसेन सोटेंग ने सीरियस न्यूज के टीवी सीरियल में तब्दील होने पर सोसेन सोटेंग ने बेहतरीन काम किया है,कभी मौका मिले तो पढ़िएगा. टीवी सीरियल जैसा प्लेजर करने में न्यूज चैनलों की शक्ल कैसी होती है, एक ठोस समझ बनेगी.

(स्रोत – एफबी)

2 COMMENTS

  1. असली मजा तो तब आया था जब दिपक चौरसिया जी ने वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार जी से ये सवाल पूछा की टीआरपी का मतलब क्या होता है? इस मसले पर बहस भी हुई लेकिन अवधेश कुमार जी को इसका मतलब ही नहीं पता था…

    • wo avdhesh kumar se nahi puchha tha wo puchha tha ahsaram ke sevadar se and usko pata nahi tha avdhesh luamr ko to sari umar gujar gayi trp main

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.