बाबा के चेले रामदिनेश यादव और नागमणि पाण्डेय से परेशान होकर दिया इस्तीफा
मुंबई : हमारा महानगर में पिछले सात वर्षो से कार्यरत वीरेंद्र मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और एक महीने का नोटिस हमारा महानगर के संपादक को दे दिया है | बताया जा रहा है की वीरेंद्र ने महानगर के संपादक (बाबा ) के चेलो से परेशान होकर इस्तीफा दिया है |
हमारा महानगर में वर्ष २००५ से कार्यरत वीरेंद्र मिश्रा ठाणे से स्टाफ रिपोर्टर पर कार्यरत है | इस बिच अचानक हमारा महानगर से इस्तीफा देकर अब्सलुत इंडिया से जुड़ने का निर्णय लिया है | उस के अनुसर हमारा महानगर को नियमानुसार एक महीने का नोटिस दे दिया है | बताया जा रहा है की वीरेंद्र ने हमारा महानगर के संपादक राघवेन्द्र दूवेदी(बाबा) के चेलो से परेशान हो गए थे | बाबा के चेलो के रूप में पहचाने जाने वाले रामदिनेश यादव और नागमणि पाण्डेय से काफी नाराज हो गए है | जिस के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | बताया जा रहा है की वीरेंद्र के इस्तीफा दिए जाने के बाद हमारा महानगर के संपादक , व्यवस्थापक और संचालक इस्तीफा देने से रोकने की बहुत कोशिस किये लेकिन बाबा के चेलो से काफी नाराज वीरेंद्र ने आखिर इस्तीफा देने का मन बना लिया और अपना इस्तीफा संपादक को दे दिया है | बताया जा रहा है की वीरेंद्र मिश्रा के ख़ास दोस्त के रूप में पहचाने जाने वाले नागमणि पाण्डेय के साथ किसी कारण वस् पिछले कुछ महीनो से नाराजगी चल रही है | इसी नाराजगी में रामदिनेश यादव और नागमणि पाण्डेय द्वारा वीरेंद्र को परेशान किया जा रहा था | जिस से परेशान होकर वीरेंद्र ने इस्तीफा दे दिया है | अब देखना यही है की बाबा अपने चेलो पर कार्यवाई करते है या वीरेंद्र मिश्रा का इस्तीफा मंजूर करते है |