स्टेटस 1- संपादकों और एंकरों. आपकी उत्तेजना को हम सब समझ रहे हैं. लेकिन सेना ने कभी नहीं कहा है कि पाकिस्तान में कैंपों पर सर्जिकल हमला किया गया है.
सेना ने साफ साफ कहा है कि LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर बने आतंकवादी लांच पैड पर हमला किया गया है.
वह भारतीय जमीन है. सेना ने बहुत सावधानी से शब्दों को चुना है.
सेना ने न सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है, बल्कि लिखित बयान भी जारी किया है. एक बार पढ़ भी लो.
अपनी बेवकूफी में LoC को पाकिस्तानी जमीन न बताओ.
स्टेटस 2-हामिद मीर याद है आपको? भारतीय न्यूज चैनलों का पाकिस्तान में सबसे भरोसेमंद सूत्र। वही जिसके कहने पर चैनलों ने खबर चलाई थी कि इस्लामाबाद में F16 फ़ाइटर उड़ रहे हैं। वह जो कुछ बोलता है, चैनल दिखाते और सुनाते हैं।
उसका दिमाग़ ख़राब हो गया है।
वह आज बक रहा है कि 14 भारतीय सैनिक मारे गए हैं। शव मिलने की बात कर रहा है।
अच्छा है कि भारतीय चैनल उसका फ़ोन पर इंटरव्यू नहीं ले रहे हैं। एक इंटरव्यू देने के 50,000 रु वसूलता है।
हामिद मीर को बैन करो।
(दिलीप मंडल के एफबी वॉल से)