टीवी टुडे नेटवर्क में दो बड़े बदलाव हुए हैं. टीवी टुडे के अंग्रेजी चैनल हेडलाइंस टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कँवल को प्रोमोट करके एडिटर-एट-लार्ज बना दिया है. दूसरी तरफ उनकी जगह पर हेडलाइंस टुडे के नए मैनेजिंग एडिटर के पद पर नलीन मेहता को नियुक्त किया गया है. नलीन मेहता ने टेलीविजन पर चर्चित किताब ‘इंडिया ऑन टेलीविजन’ नाम से लिखी है. अबतक वे बतौर कंसलटेंट चैनल के साथ जुडे हुए थे.
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...