लखनऊ स्थित टीवी पत्रकार मोहसिन हैदर के साथ लखनऊ पुलिस के कर्मचारियों द्वारा किये गए आपराधिक हमले की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है.
सहायक निबंधक (विधि) ने इस शिकायत पर एसएसपी लखनऊ को नोटिस जारी करते हुए उनसे छः सप्ताह में मामले पर रिपोर्ट मंगवाई है. आयोग ने इस शिकायत की प्रति एडीजी, मानवाधिकार, युओई को प्रेषित करते हुए कहा है कि यदि छः सप्ताह में रिपोर्ट नहीं प्राप्त होती है तो आयोग इस सम्बन्ध में अपने स्तर से कार्यवाही करेगा.
डॉ ठाकुर ने चौक थाने के सब इन्स्पेक्टर रुमा यादव तथा आरक्षी सुनील यादव और सियाराम यादव द्वारा मोहसिन हैदर और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किये गए अकारण गाली-गलौज और मारपीट को मानवाधिकार उत्पीडन की एक गंभीर घटना बताते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की थी.