नरेन्द्र मोदी बनाम राहुल गांधी। आजतक ने ये ग्राफिक तैयार किया है। लेकिन ग्राफिक में दोनों तलवार खींचे मुस्कुरा रहे है। क्या दोनों मुस्कुराते हुए ‘चुनाव युद्ध’ लड़ेंगे? आजतक से पूछा जाना चाहिए कि अक्ल बड़ी या भैंस? ठीक से आपको मुर्गे लड़ाना भी नहीं आता? ग्राफिक तो सही से बनवा लिया करें। यदि बात समझ में नहीं आ रही तो एक बार ये तो सोंचिये कि आपका बॉस भी आपको जब डांटता है तो उसकी भी भृकुटी चढ़ जाती है। वह मुस्कुराकर नहीं डांटता। फिर दो नेता जो एक – दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, कैसे मुस्कुराकर एक – दूसरे के खिलाफ आरोप – प्रत्यारोप लगायेंगे। आप भी देखिये जरा इनकी ग्राफिक्स।
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...