ज़ी मीडिया और नेटवर्क 18 की चांदी

नेटवर्क18 के मैनेजिंग डायरेक्टर राघव बहल
नेटवर्क18 के मैनेजिंग डायरेक्टर राघव बहल
मीडिया इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है. देश की दो बड़ी मीडिया कंपनियां ज़ी मीडिया और नेटवर्क18 मीडिया फायदे में चल रही है. पहली तिमाही में ज़ी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड का शुद्ध लाभ 30 जून 2013 को दोगुना होकर 5.63 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले साल इसी समयावधि में में 2.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की शुद्ध ब्रिकी 13.01 प्रतिशत बढ़कर 77.3 करोड़ रुपये हो गई जो गत वर्ष की समान तिमाही में 68.4 करोड़ रुपये थी। कंपनी जी न्यूज तथा जी बिजनेस समाचार चैनल का परिचालन करती है। कंपनी का शेयर कल 11.11 रूपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

दूसरी बड़ी मीडिया कंपनी नेटवर्क18 मीडिया का भी शुद्ध लाभ बढ़कर पहली तिमाही में 18.9 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेटवर्क18 मीडिया को 90.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह नेटवर्क18 मीडिया का राजस्व 27.7 फीसदी बढ़कर 556.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष पहली तिमाही में नेटवर्क18 मीडिया का राजस्व 435.6 करोड़ रुपये रहा था।

पहली तिमाही में नेटवर्क18 को 91 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ हुआ है। कंपनी ने वेबचटनी की हिस्सेदारी बेचकर 9.8 करोड़ रुपये और होमशॉप 18 में हिस्सेदारी कम करके 82.1 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है।

नेटवर्क 18 के हेड इंवेस्टमेंट सर्ववीर सिंह का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूशन और एडवर्टाइजिंग राजस्व में बढ़त के चलते आय में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2014 में डिस्ट्रीब्यूशन और एडवर्टाइजिंग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। डिजिटाइजेशन से डिस्ट्रीब्यूशन में सालाना आधार पर 50 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में कंपनी का कर्ज और कम होगा। पहली तिमाही में ब्याज लागत 70-80 फीसदी कम हुई है।

(स्रोत – एजेंसी, मनीकंट्रोल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.