सामाजिक कार्यकर्त्ता नूतन ठाकुर द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच में केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के डॉ ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की कथित अनियमितताओं के सम्बन्ध में दायर रिट याचिका में आज जस्टिस उमा नाथ सिंह और जस्टिस डॉ सतीश चंद्रा की बेंच ने आरोपित ट्रस्ट को नोटिस जारी किया.
अगली सुनवाई 21 मार्च को नियत है. हाई कोर्ट ने जांच कर रही संस्था ईओडब्ल्यू द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसके बाद ज़ाकिर हुसैन ट्रस्ट को भी नोटिस जारी करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये.
ठाकुर ने इस याचिका में निवेदन किया है कि इस ट्रस्ट द्वारा की गयी कथित गडबडियों, जालसाजी आदि के बारे में इतने साक्ष्य हैं कि इसमें तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विवेचना करनी चाहिए. याचिका में पहली सुनवाई 18 अक्टूबर 2012 को हुई थी. उनके अधिवक्ता अशोक पाण्डेय हैं.