यूट्यूब ने ट्रम्प के उस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने से मना कर दिया है जिसमें ट्रंप की जीत का दावा किया जा रहा है। यूट्यूब का तर्क है कि यह वीडियो उसकी नीतियों का उल्लंघन नहीं करती।
दरअसल इस वीडियो को किसी ट्रम्प समर्थित ग्रुप ने किया था। इस वीडियो का शीर्षक ट्रम्प वन, एमएसएम होप्स यू डोन्ट बिलीव योर आईज था। यूट्यूब ने कहा कि यह वीडियो उसके विज्ञापन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है, लेकिन कंटेन्ट की नीतियों का उल्लंघन नहीं करता है।
इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो में डेमोक्रेट्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने का निराधार दावा किया गया है। हालांकि, यूट्यूब ने कहा कि उसने इस वीडियो पर विज्ञापन बंद कर दिए हैं।
कंपनी ने कहा, हम उस कंटेन्ट पर विज्ञापन चलाने की अनुमति नहीं देते हैं जो चुनाव से जुड़ी गलत जानकारियां देते हैं। वीडियो में एक ओएएनएन एंकर ने कहा कि ट्रंप ने एक और कार्यकाल जीता क्योंकि वे कई स्विंग स्टेट्स जीतेंगे। साथ ही इसमें नीचे यह भी लिखा था कि चुनावी नतीजे अंतिम नहीं हो सकते हैं।









