NDTV पर एक दिन का सरकारी प्रतिबंध लगा है.पठानकोट मामले में गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए कमिटी की जांच रिपोर्ट के बाद ये निर्णय लिया गया है. इसपर मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है. इसी संदर्भ में इंडिया टीवी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने वीडियो जारी कर NDTV पर लगे प्रतिबंध पर सवाल उठाया है . सुनिए क्या कहा उन्होंने –
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










