उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने एक समारोह में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुधा पाई और अविनाश कुमार द्वारा संपादित पुस्तक “द इंडियन पार्लियामेंट- ए क्रिटिकल अप्रैजल” का विमोचन किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि उचित समय पर आई इस पुस्तक में संसदीय लोकतंत्र का गुणात्मक और परिमाणात्मक विश्लेषण किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए और इसके लेखकों को इसे हिंदी भाषा में भी लाना चाहिए ताकि यह पुस्तक व्यापक जनसमुदाय तक पहुंच सके।
इस पुस्तक में भारतीय संसद की विश्वसनीयता और वैधता तथा इसकी कार्यप्रणाली के विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया गया है।