मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,अशोक गहलोत और पुष्कर सिंह धामी ने न्यूज इंडिया को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैनल न्यूज इंडिया (News India) को देश के तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शुभकामनाएं दी है और सरोकार वाली पत्रकारिता करने की उम्मीद जताई है. उत्तरपदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि न्यूज़ इंडिया का शुभारंभ हो रहा है. यह सम सामयिक मुद्दों के साथ-साथ आम जन की समस्याओं का समाधान करने का एक उचित मंच होने के साथ ही एक सकारात्मक पहल करके समाज और राष्ट्र से जुड़ी हुई उन तमाम मुद्दों के समाधान का रास्ता भी लोकतांत्रिक तरीके से निकालने के लिए अपना योगदान देगा. न्यूज़ इंडिया के शुभारंभ के मौके पर मेरी मंगल शुभकामनाएं हैं.’
यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया का लोगो नवरात्र के पहले दिन हुआ लॉन्च , ड्राई रन शुरू
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूज इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न्यूज इंडिया को नेशनल न्यूज चैनल के रूप में लॉन्च करने के लिए चैनल की पूरी टीम को शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि न्यूज इंडिया चैनल सामाजिक सरोकार निभाते हुए जनता का विश्वास जीतेगा.
न्यूज इंडिया को नेशनल न्यूज चैनल के रूप में लॉन्च करने के लिए चैनल की पूरी टीम को शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि न्यूज इंडिया चैनल सामाजिक सरोकार निभाते हुए जनता का विश्वास जीतेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 12, 2021
यह भी पढ़े ♦ सरफ़राज़ सैफ़ी बने न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ़, लॉन्चिंग की तैयारी पूरी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी न्यूज़ इंडिया को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘न्यूज़ इंडिया चैनल को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पत्रकारिता जगत में न्यूज़ इंडिया चैनल के माध्यम से हमारा मीडिया पहुंचेगा. ऐसे समसामयिक विषय जो अछूते हैं, जो अनछुए रह जाते हैं. उन सभी को निकाल कर, उनपर काम करके, लोगों के हित में समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मीडिया अपनी पहुंच बनाकर न्यूज़ इंडिया लोगों को लाभान्वित करने का काम करेगा. न्यूज़ इंडिया चैनल को मेरी शुभकामनाएं।’
यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !
कुछ और शुभकामना संदेश –
‘न्यूज इंडिया’ के नेशनल चैनल रूप में लांच होने के बारे में जानकर प्रसन्नता है। ‘न्यूज इंडिया’ चैनल की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है कि पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों का निर्वहन करते हुए यह चैनल हर वर्ग के दर्शकों का विश्वास अर्जित करेगा। @newsindia24x7_
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) October 13, 2021
न्यूज इंडिया को राष्ट्रीय स्तर न्यूज चैनल के रूप में शुरू किए जाने पर चैनल की पूरी टीम को हार्दिक बधाई। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह चैनल खबरों के माध्यम से समाज हित एवं राष्ट्र उत्थान की नई कहानी लिखेगा।@newsindia24x7_
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 12, 2021