प्र.मोदी के रोड शो पर उनके ही सरकार के मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ऊँगली उठायी है.भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्र.मोदी को ऐसे रोड शो नहीं करना चाहिए.
उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान का सियासी जगत में कुछ अलग ही मतलब निकाला जा रहा है.कुछ का मानना है कि कुशवाहा की नज़र अगले लोकसभा चुनाव पर है और संभावनाओं को देखते हुए पाला बदल सकते हैं.
समाजसेवी ब्रजेश कुमार, उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखते हैं कि, प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह ? चुनाव के दौरान रोड शो, रैली नहीं तो क्या होगा?
गौरतलब है रालोसपा उ.प्र. चुनाव में उतरना चाहती थी लेकिन बाद में प्र.मोदी के साथ बैठक होने के बाद पीछे हट गयी. वैसे उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान को शत्रुधन सिन्हा का समर्थन मिला है.