यूएनआई प्रबंधन के कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने थाना संसद मार्ग में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें यूएनआई के बोर्ड अध्यक्ष पी के माहेश्वरी और तीन निदेशकों विश्वास त्रिपाठी, सुभाष शर्मा और श्रीपति अकोलेकर के नाम शामिल हैं। प्राथमिकी में कहा गया है कि करीब सात करोड़ रूपये की पीएफ देनदारी यूएनआई पर है लेकिन पिछले कई महीनों से यह पैसा जमा नहीं किया गया है। इस मामले में यूएनआई को कई बार नोटिस जारी किये गये लेकिन किसी का उत्तर नहीं आया ।
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...