बंद हो बेरोजगारों का दोहन…!!

अमितेश कुमार ओझा

किशोर कलम से : बेरोजगारी…। यानी एक एेसा शब्द जिसे कोई पसंद नहीं करता। लेकिन फिर भी देश – समाज में इसकी प्रासंगिकता आजादी के बाद से ही कायम रही है। शायद ही कोई एेसा चुनाव हो जिसमें बेरोजगारी का मसला शामिल न रहा हो। एक एेसे दौर में जब सरकार फिर बेरोजगारों को रोजगार देने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बता रही है, यह मसला पुनः सुर्खियों में है।

अमितेश कुमार ओझा
अमितेश कुमार ओझा
आंकड़े बताते हैं कि 125 करोड़ की आबादी वाले अपने देश में अधिकांश युवा हैं। लिहाजा हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करना भी एक बड़ी चुनौती है। समय के साथ हर युवा अपने स्तर पर अपना लक्ष्य तलाश रहा है। सरकारी या निजी नौकरियों की ओऱ युवाओं का झुकाव बढ़ा है। इसके लिए वह हर संभव संघर्ष करने को भी सहर्ष तैयार है। भले ही परिवार व समाज का उसे अपेक्षित साथ न मिल पाए। एेसे में बेरोजगारों की यथासंभव मदद करना सरकार का कर्तव्य है। लेकिन वास्तविक धरातल पर हो इसके बिल्कुल विपरीत रहा है। बेरोजगारों का जम कर दोहन हो रहा है। आज बाजार में तरह – तरह के फार्म बिकते हैं। जिसमें विभिन्न प्रकार की नौकरियों का झांसा दिया जाता है। इनमें से अधिकांश फर्जी साबित होते हैं। लेकिन बेरोजगारी के चलते युवा उन्हें खरीदने को मजबूर है। नौकरी के दावे करने वाले कितने फार्म असली हैं और कितने नकली। इसका फैसला कौन करेगा। सरकार व प्रशासन तो इस ओर से बिल्कुल उदासीन है। जिसके चलते फार्म बेच कर एक बड़ा वर्ग अपने वारे – न्यारे जरूर कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह कि विभिन्न प्रकार के फार्म के साथ सरकार साधारणतः 100 रुपए का पोस्टल आर्डर संलग्न करने को कहती है। नौकरी के लिए बेरोजगार उसे भेजते भी हैं। जबकि फार्म भरने वालों में आधे ही परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं। शेष को या तो समय से काल लेटर नहीं मिलता या फिर वे किन्हीं दूसरी वजहों से परीक्षा में नहीं बैठ पाते। लेकिन पोस्टल आर्डर पर उसका खर्च तो हो ही जाता है। बेरोजगारों के साथ यह अन्याय क्या उचित है?

क्या सरकार की ओर से एेसी व्यवस्था नहीं की जा सकती कि परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से ही पोस्टल आर्डर लिए जाएं। परीक्षा स्थल तक पहुंचने से लेकर दूसरे खर्चों के मामलों में भी अब तक सरकार की ओर से घोषणाएं तो बहुत हुई, लेकिन व्यवहार में युवाओं को कुछ नहीं मिल पाया। बेरोजगार युवकों को परीक्षा के लिए कहीं जाने के लिए मुफ्त पास की घोषणा कई बार हुई। लेकिन वास्तविक धरातल पर यह अमल में नहीं आ पाया। जबकि शिक्षा लोन का चलन शुरू होने के बाद निचले स्तर के छात्रों का भी उच्च शिक्षा में दखल बताता है कि यदि अवसर मिले तो हर वर्ग का युवा सफलता हासिल कर सकता है। पहले शिक्षा ऋण की सुविधा न होने की स्थिति में बड़ी संख्या में युवक उच्च शिक्षा की उम्मीद ही छोड़ देते थे। लेकिन सुविधा दिए जाने पर गरीब विद्यार्थियों ने भी खुद को बखूबी साबित किया है । इसी तरह दूसरी सुविधाएं भी मिले तो युवा वर्ग अपना कमाल दिखा सकता है। आज एक परीक्षा पर होने वाला खर्च वहन कर पाना सामान्य परिवारों के लिए कठिन हो रहा है। इसलिए राज्य व केंद्र सरकार को बड़े – बड़े वादे करने के बजाय बेरोजगारों की इन व्यावहारिक कठिनाईयों को समझने व दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

(लेखक बी.काम प्रथम वर्ष के छात्र हैं।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.