इंडिया टुडे और इंडियन एक्सप्रेस ने देश के सौ असरदार लोगों की सूची तैयार की है. इस सूची में स्टार इंडिया के प्रमुख उदय शंकर का नाम भी है. खास बात है कि इस सूची में उन्हें शोभना भरतिया, राघव बहल और सुभाष चंद्रा जैसे मीडिया दिग्गजों के ऊपर स्थान मिला है. इसी मुद्दे पर न्यूज़24 के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम लिखते हैं :
इंडिया टुडे और इंडियन एक्सप्रेस ने देश के सौ असरदार और पावरफुल लोगों की लिस्ट तैयार की है .इसमें देश के तमाम बड़े उद्योगपति, नेता और अभिनेता से लेकर मीडिया मुगल तक शामिल हैं . खास बात ये है कि इसमें हम सब के चहेते संपादक और सीईओ उदय शंकर भी हैं ….उदय शंकर न सिर्फ इस लिस्ट में हैं बल्कि शोभना भरतिया , सुभाष चंद्रा , राघव बहल जैसे मीडिया मुगल से ऊपर हैं . उदय शंकर 8 भाषाओं के 40 चैनलों वाले स्टार इंडिया के सीईओ हैं और आज जो भी हैं अपने दम पर हैं . इंडिया टुडे की लिस्ट में उदय शंकर 26 वें नंबर पर हैं . हमने उदय के साथ पहले आजतक और फिर स्टार न्यूज में लंबे समय तक काम किया है . उदय शंकर जैसे डायनेमिक लोग बहुत कम होते हैं ….पटना के टाइम्स ऑफ इंडिया में एक रिपोर्टर के तौर पर नौकरी शुरु करने वाले उदय शंकर कई संस्थानों में संघर्ष और नौकरी करते हुए आजतक के सफल संपादक रहे फिर कई सालों तक स्टार न्यूज के मुख्य संपादक और सीईओ रहे …पिछले पांच सालों से स्टार इंडिया के सीईओ हैं …पत्रकारिता के रास्ते पर चलते हुए स्टार के शीर्ष पर पहुंचे उदय शंकर ने हर वक्त ये साबित किया है कि लीक से अलग हटकर करने और सोचने वाले लोग अपनी जिद और मेहनत के बूते किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं …उदय ही हैं जिन्होंने आमिर को साथ लेकर सत्यमेव जयते जैसा शो किया . हमने स्टार न्यूज में उदय के साथ कई शो लांच किए थे . राजनीतिक सटायर को शो पोल खोल उनमें सबसे खास था . उदय को हम लोग हमेशा उनकी वर्किंग स्टाइल और अपने साथियों को काम की छूट देने की आदत की वजह से याद करते हैं . स्टार न्यूज में दसियों ऐसे मौके आए , जब सत्ता के गलियारे से उन पर किसी खबर को रोकने के लिए जबरदस्त दबाव आए लेकिन उदय शंकर ने झुकना मंजूर नहीं किया . ऐसी कई घटनाओं का मैं गवाह रहा हूं . ऐसे संपादकों के दौर में जब दूसरों के किए का क्रेडिट लेने की होड़ लगी रहती है , उदय शंकर ने हमेशा अपनी टीम को आगे बढ़ाया . टीम पर भरोसा किया और उसके साथ खड़े रहे …हम लोगों के लिए तो हमेशा सुलभ और दोस्त की तरह , चाहे दुनिया के किसी कोने में हों ….उदय शंकर की उपलब्धियों से जलने वाले लोगों की लंबी लिस्ट हमेशा रही है , लेकिन उनमें से कोई इस काबिल नहीं रहा जो उदय की काबिलियत का मूल्यांकन कर सके…….कुछ तो बात होगी कि एक मामूली रिपोर्टर से करियर शुरु करने वाला एक शख्स आज दुनिया के सबसे बड़े मीडिया घराने के सबसे बड़े बिजनेस हब का मुखिया है ….हिन्दी टीवी चैनलों के ज्यादातर संपादकों ने उदय शंकर के नेतृत्व में काम किया है चाहे एबीपी न्यूज के संपादक शाजी जमां और मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर हों या आजतक मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद या आईबीएन के आशुतोष …..