ज़ी नेटवर्क का एक नया मनोरंजन चैनल एंड टीवी (&TV) आज से लॉन्च हो रहा है. लेकिन लॉन्च होने के पहले ही उसका एक धारावाहिक ‘बेगूसराय’ विवादों में आ गया है और इसके संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है. तरह-तरह की आलोचनाताम्क टिप्पणियाँ आ रही है. बेगूसराय – ससूरी का जगह है, जैसे संवादों की खूब आलोचना हो रही है और कहा जा रहा है कि बेगूसराय की सभ्यता – संस्कृति को समझे बिना ही सीरियल को बनाया गया और इससे बेगूसराय की छवि खराब होगी. इसी मसले पर इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम जो खुद बेगूसराय से ताल्लुक रखते हैं,लिखते हैं –
अजीत अंजुम,प्रबंध संपादक,इंडिया टीवी
ये लो जी. हमारे शहर बेगूसराय के नाम पर एक सीरियल आ रहा है. प्रोमो देखकर तो यही लग रहा है मुंबईया मसाला डालकर फ़र्ज़ी टाइप की कहानी होगी. न शहर होगा, न शहर की बोली होगी . न शहर का मिज़ाज . देखते हैं . प्रोमो की लाइन है -इ ससुरी का जगह है ? बेगूसराय की ये न तो बोली है , न अंदाज. पता नहीं किस ससुरे ( शहर को अगर ससुरी कह रहे हैं तो लिखने वाले को तो मैं ये कह ही सकता हूँ ) ने लिखी है ?