38वें हफ्ते की टीआरपी
एबीपी और इंडिया टीवी के बीच दूसरे पायदान के लिए हो रही कांटे की टक्कर में इंडिया टीवी अबकी बार बाजी मारने में सफल रहा. पिछले कई हफ्ते से एबीपी न्यूज़ दूसरे नंबर पर बना हुआ था और लाख कोशिशों के बावजूद इंडिया टीवी तीसरे पायदान से आगे नहीं बढ़ पा रहा था. लेकिन 38 हफ्ते में जाकर इंडिया टीवी को कामयाबी मिली. लेकिन ये बढ़त बेहद मामूली है और जरा सा भी इधर-उधर होने पर स्थिति बदल सकती है. वैसे बाकी चैनलों की स्थिति पूर्ववत है. आजतक नंबर पर बना हुआ.
सभी चैनलों की स्थिति इस तरह से रही-
आजतक 16.1
इंडिया टीवी 13.4
एबीपी न्यूज़ 13.0
इंडिया न्यूज़ 11.6
ज़ी न्यूज़ 11.0
न्यूज़ नेशन 7.9
न्यूज़24 7.3
आईबीएन 7 5.9
एनडीटीवी इंडिया 5.5
तेज 4.3
(WK 38 2014, Tg CS 15+, HSM)