Priyabhanshu Ranjan
नरेंद्र मोदी जी, बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए जब आप वोट मांगने जाएं तो जरा इन लोगों के सवालों के जवाब के साथ जाएं । और हां, बुलेट ट्रेन का ख्वाब दिखाने के बजाय पहले लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करें !!!
Sushant Jha
Priyabhanshu ने ठीक ही लिखा है कि Narendra Modi जी को अब बिहार या पूरव की ओर जानेवाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे में कुछ ठोस सुधार करना ही होगा। देख रहा हूं कि गरीब तो गरीब-खाते-पीते लोग भी ट्रेन में यात्रा नहीं कर पा रहे। पिछले दस सालों में हालत और खराब हुई है।दिल्ली से लेकर कलकत्ता तक की जो अधिकांश दरिद्र पट्टी है और जहां से सबसे ज्यादा पलायन हुआ है, वहां ऐसा होना स्वभाविक है। जरूरत है कि दिल्ली से कलकत्ता तक डेडिकेटेड फ्रेड कॉरीडोर को पहले लागू किया जाए-बुलेट ट्रेन बाद में चलाइयेगा। इस रूट पर नई ट्रेनों को चलाने के लिए जगह नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि ट्रेन सुधार के लिए कोई अन्ना हजारे टाइप का व्यक्ति आन्दोलन करने आ जाए। हम सबको मिलकर इस पर दवाब बनाने की जरूरत है।
(स्रोत-एफबी)