अख़बारों से गलतियाँ होती रहती है. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया जैसा बड़ा अखबार जीते जी किसी सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व को मार दे तो इसे क्या कहेंगे? क्या भूल कहकर मामले को रफा-दफा कर देना चाहिए? दरअसल यह भूल नहीं घोर लापरवाही का मामला बनता है और इसके लिए कठोर-से-कठोर सजा मिलनी चाहिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने कुछ ऐसा ही किया है और जीते जी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मार डाला. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया ने कल अपने खेल पन्ने ‘टाइम्स स्पोर्ट’ पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत की खबरें छापी और साथ में ट्विटर पर आए शोक संदेशों को भी प्रकाशित किया. इसमें सचिन का ट्विट भी शामिल था. लेकिन ये क्या सचिन का ट्विट लेते-लेते टाइम्स ने सचिन को ही मार दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रकाशित किया –
“Shocked to hear about Phil. Sad day for cricket. Deepest condolences to family, friends and well wishers. RIP Sachin Tendulkar,” with “Sachin Tendulkar, Cricket Great” under it.
दरअसल ये शब्दों के हेर-फेर का मामला है. दरअसल सचिन ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया था –
“Shocked to hear about Phil. Sad day for cricket. Deepest condolences to family, friends and well wishers. RIP #PhilipHughes”
ऐसे टाइम्स ऑफ इंडिया ने कर दिया ब्लंडर और जीते जी मार दिया सचिन को … देखें टाइम्स ऑफ इंडिया का टाइम्स स्पोर्ट –
(तस्वीर वन इंडिया.कॉम से साभार)