पुणे :- इंडियन स्माल स्केल ऑर्गनाइज़ेशन एवं पी. आर असोसिएशन द्वारा हर साल अलग अलग कैटेगरी में दिया जाने वाले अवार्ड में से युवा कॉर्पोरेट- पी आर का अवार्ड इस वर्ष युवा कैटेगरी में बेहतर काम के लिए पुणे के सुजीत ठमके को दिया गया। सुजीत ठमके भारत सरकार के अधीन आर एंड डी संस्थान में ६ वर्षो से मीडिया एंड पीआर विभाग में कार्यान्वित है। सुजीत उच्च शिक्षित है। मास्टर इन ब्रॉडकास्टिंग जर्नलिज्म, एम.ए राजनीति शास्त्र में है। तथा लॉ के डिग्री कर रहे है। सुजीत ने पत्रकारिता की शुरुवात कॉलेज से ही शुरू की थी। लोकमत, लोकसत्ता जैसे अखबारों में लिखते थे। ठमके मूल रूप से मराठी है किन्तु अन्य भाषा पर भी बेहतर पकड़ रखते है। सुजीत को न्यूज़ चैनल और प्रिंट मीडिया का दोनों का अच्छा अनुभव है। फायनांस, राजनीति, करेंट अफेयर्स, विदेशनीति, एंटरप्रेनरशिप जैसे विषयो में वो काफी रूचि रखते है। मीडिया जगत से जुडी हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते है। तथा बेबाक राय रखते है।
अमूमन सरकारी अफसर ६० वर्ष तक नौकरी करना और रिटायर्डमेंट लेना पसंद करते है। सुजीत उस ढांचे को तोड़ना चाहते है। उनका कहना है की जीवन में हमने इतना सफर तय किया यह मायने नहीं रखता किस दिशा में सफर किया है यह ज्यादा महत्पूर्ण है। भविष्य के योजनाओ के बारे में मीडिया खबर से बात करते हुए उन्होंने कहा की वो, निकल भविष्य में दो बड़े बिज़नस वेंचर लांच करना चाहते है। जो भारतीय बाज़ार में एकदम नए, यूनिक और इनोवेटिव होंगे। बाज़ार की स्ट्रैटेजी को देखते हुए उन्होंने वेंचर किस क्षेत्र से जुड़े है इसपर बात करने से मना किया। ठमके ने कहा है की देश में आज कई क्षेत्र में अच्छा रास्ते खुले है बेहतर आइडिया है , जज्बा है, मेहनत, लगन है पोसिटिव एप्रोच है तो मंजिल को पाना बहुत आसान है।