अमेरिका में ट्रम्प की जीत के बाद वामपंथी मीडिया पर सुधीर चौधरी का कटाक्ष

सियाचिन से सुधीर चौधरी DNA LIVE
सियाचिन से सुधीर चौधरी DNA LIVE

sudhir-hindi

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए है.कई लोग इस परिणाम पर अचरज कर रहे हैं. क्योंकि मीडिया का बहुत बड़ा तबका चुनाव परिणाम आने से पहले ही हिलेरी क्लिंटन को जीतवा और ट्रम्प को हरवा चुका था.भारतीय मीडिया का वामपंथी धड़ा ट्रम्प के खिलाफ था और उसे लंपट तक की संज्ञा दे दी गयी थी. फिलहाल अब जब चुनाव परिणाम आ गए हैं तो कयासो का दौर खत्म और पूरे घटनाक्रम के डीएनए का समय आ गया है. ऐसा ही एक विश्लेषण करते हुए बिना नाम लिए हुए ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी ने ट्रम्प के खिलाफ कर रहे मीडिया पर कटाक्ष किया है. पढ़िए सोशल मीडिया पर लिखी उनकी पूरी बात –

अमेरिका में अब की बार ट्रम्प सरकार। तीन बातें साफ़ हैं ।

1. मीडिया कुछ भी कहता रहे लोग अपना दिमाग़ लगाते हैं। मीडिया कहता रहा हिलरी क्लिंटन आगे हैं लेकिन बाज़ी ट्रम्प ने जीती।

2. अमेरिका का समाज बदल रहा है और पुरानी परम्परा को तोड़कर अमेरिका की लोगों ने ट्रम्प जैसी विवादित शख़्सियत को वोट दिया। ये नया युग है।इससे पहले अमेरिका में घोर पारिवारिक और साफ़ सुथरी छवि के व्यक्ति को ही राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार किया जाता था। ये परम्परा टूट गयी।

3. अब अमेरिका में भी राष्ट्रवाद छा गया है।ये राष्ट्रवाद की जीत है। इस्लामिक कट्टरपंथियों की ख़िलाफ़ वोट किया गया है। ये वोट दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के ख़िलाफ़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.