अनुकुंज पासवान –
पटना. बिहार केसरी और बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 129 वीं जयंती 21 अक्टूबर को पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में मनाई गयी. सभी दलों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर श्रीकृष्ण जयंती पर युगद्रष्टा श्रीकृष्ण बाबू को याद किया. बिहार के मुख्यमंत्री और राजयपाल ने भी उन्हें याद किया.
उम्मीद थी कि बिहार के अखबारों में अगले दिन यानी 22अक्टूबर को श्रीकृष्ण जयंती की खबर पहले पन्ने पर जगह पाएगी. लेकिन निराशा हाथ लगी.
बिहार के दो अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान और प्रभात खबर के पहले पन्ने पर श्रीकृष्ण जयंती की एक लाइन की भी खबर नहीं. प्रभात खबर में पेज नंबर 6 पर श्रीकृष्ण जयंती की खबर छपी है.
बाकी अख़बारों का भी शायद यही हाल होगा.ऐसा करते हुए बिहार के अखबारों को शर्म नहीं आयी. बिहार के पहले मुख्यमंत्री की खबर छापने में भी ऐसी कंजूसी?
(बिहार से अनुकुंज पासवान)