सोनी पलमनोरंजन चैनलों की दुनिया में आज से एक और नया चैनल दस्तक देने जा रहा है. इसे सोनी टीवी की तरफ से लॉन्च किया जा रहा है. चैनल का नाम ‘सोनी पल’ है और यह महिलाओं पर केंद्रित चैनल होगा. आज शाम 7.30 बजे से इसका प्रसारण शुरू होगा. चैनल डिश टीवी, टाटा स्काय,वीडियोकोन, एयरटेल आदि सभी बड़े डीटीएच और केबल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. अभिनेत्री जुही चावला को चैनल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. सोनी पल पर नौ अलग-अलग प्रकार के शो दिखाया जाएगा.