हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ की प्रोग्रामिंग हेड और ‘गुड न्यूज़ टुडे’ (Good News Today) की मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और प्रेरक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के प्रतिष्ठित चेयरमैन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर अपनी टीम के प्रति गर्व और आभार व्यक्त किया है। इंडिया टुडे ग्रुप के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्वेता सिंह के एफबी पोस्ट के अनुसार, श्वेता सिंह ने फेसबुक पर मशहूर पंक्तियों के साथ अपनी बात शुरू की—
“अभी से पांव के छाले ना देखो, अभी यारों सफ़र की इब्तिदा है।”
इसके बाद उन्होंने लिखा कि इंडिया टुडे ग्रुप के 50वें वर्ष में, दो दशकों से अधिक समय तक इस मीडिया हाउस का हिस्सा रहना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने खास तौर पर अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक साल की शानदार परफॉर्मेंस के लिए चेयरमैन अवॉर्ड मिलना पूरी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
बिहार चुनाव कवरेज बना सम्मान की वजह
श्वेता सिंह ने अपनी पोस्ट में बिहार चुनाव की ग्राउंड कवरेज का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘पदयात्रा’ में भले ही वह खुद सामने दिखीं, लेकिन असली मेहनत पूरी टीम ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिपोर्टिंग, रिसर्च, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्शन से जुड़े हर सदस्य ने पसीना बहाया, तब जाकर यह कवरेज दर्शकों तक प्रभावी ढंग से पहुंच पाई।
50 साल का जश्न और कर्मचारियों का सम्मान
गौरतलब है कि इंडिया टुडे ग्रुप अपने 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आंतरिक पुरस्कारों के जरिए अपने कर्मचारियों की मेहनत और योगदान को सम्मानित कर रहा है। चेयरमैन अवॉर्ड ग्रुप के सबसे प्रतिष्ठित आंतरिक सम्मानों में से एक माना जाता है, जिसे चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया जाता है। इस अवॉर्ड में ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद राशि शामिल होती है।
स्पेशल प्रोग्रामिंग में श्वेता सिंह की अहम भूमिका
श्वेता सिंह लंबे समय से इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ी हुई हैं और स्पेशल प्रोग्रामिंग को नई दिशा देने में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है। राजनीतिक और ग्राउंड रिपोर्टिंग आधारित कार्यक्रमों में उनकी टीम की पहचान अलग रही है। बिहार चुनाव की कवरेज के दौरान उनकी अगुआई में की गई पदयात्रा और जमीनी रिपोर्टिंग को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी खास सराहना मिली।
श्वेता सिंह का यह पोस्ट न सिर्फ एक अवॉर्ड की खुशी को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि टीवी पत्रकारिता में कैमरे के पीछे काम करने वाली टीम की मेहनत कितनी अहम होती है। इंडिया टुडे ग्रुप के 50 साल के जश्न के बीच यह सम्मान टीम वर्क और प्रतिबद्ध पत्रकारिता का एक मजबूत उदाहरण बनकर सामने आया है।










