प्रवीण कुमार
आदरणीय बेनेगल साहब और श्री अतुल तिवारी जी,
सादर नमस्कार.
आप भारत के बहुत सम्मानीय फिल्मकार हैं और मैंने बचपन में आपका धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ देखा था जो आज भी स्मृति में है. मैं आपको अनेक दर्शकों की ओर से यह अनुरोध भेज रहा हूँ. यह अनुरोध ऑनलाइन बहस के बाद आपको भेजने का विचार बना है.
राज्य सभा टीवी पर संविधान नाम का धारावाहिक रविवार सुबह 10 बजे प्रसारित हो रहा है इसका निर्देशन आप (बेनेगल साहब) ने किया है लेकिन इसमें हर जगह अंग्रेजी संवादों और स्क्रोल में भी सभी तकनीकी लोगों के नाम भी अंग्रेजी में दिए गए हैं. यह सब हिंदी में लिखा जाना चाहिए ताकि हिंदी वाले समझ सकें वैसे भी धारावाहिक हिंदी का है और आपके लिए राज्य सभा टीवी ने इस धारावाहिक का बजट हिन्दी धारावाहिक के लिए पास किया है ।
साथ ही भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी का एक स्पष्ट आदेश है जिसमें सभी सरकारी टीवी चैनलों को कहा गया है कि वे अपने सभी टीवी कार्यक्रमों के कैप्शन अनिवार्य रूप से हिंदी अथवा द्विभाषी (हिंदी-अंग्रेजी) में प्रदर्शित होना चाहिए. यह आदेश २ जुलाई २००८ से जारी हुआ है इसलिए राज्यसभा टीवी एवं आपको महामहिम की गरिमा को देखते हुए उनके आदेश को अनदेखा नहीं करना चाहिए. आप यदि यही धारावाहिक अंग्रेजी में बनाते तो मैं आप से यह बात ना कहता. हिंदी के साथ अन्याय मत कीजिए.
आपसे निवेदन है कि कायदे से अंग्रेजी में बोले गए संवादों का हिंदी अनुवाद स्क्रोल के रूप में साथ में चलना चाहिए, वैसे धारावाहिक हिंदी का है इसलिए आपको इसमें अंग्रेजी संवादों की ऐसी भरमार को रोकना चाहिए, आम दर्शक का इससे कोई जुड़ाव नहीं हो पाता है और भ्रम होता है कि ये धारावाहिक हिन्दी का है या अंग्रेजी का…?????
श्री अतुल तिवारी इस धारावाहिक के शोध से जुड़े हैं और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है, इसमें वे गोविंद वल्लभ पंत की भूमिका कर रहे हैं. उनसे भी हम अनुरोध करते हैं कि हम दर्शकों के अनुरोध करें. आशा है आप शीघ्र जवाब देंगे.
(दर्शक की नज़र से)