प्रेस विज्ञप्ति
भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा 18 अक्टूबर 2016 को स्टेट म्यूजियम, श्यामला हिल्स, भोपाल में फिक्शन पर आधारित अखिल भारतीय सेमिनार ‘उर्दू फिक्शन दिशा और गति’ (उर्दू फिक्शन सम्त और रफ्तार) आयोजित है। उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि इस अखिल भारतीय सेमिनार में देश के ख्याति प्राप्त कहानीकार व उपन्यासकार शामिल होंगे।
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित है। डॉ. अली अहमद फातमी-इलाहाबाद की अध्यक्षता में सुबह 11.00 बजे प्रथम सत्रा में श्री इक़बाल मजीद-भोपाल, डॉ. मुशर्रफ आलम जौकी-मुम्बई, डॉ. सादिका नवाब-मुम्बई और इक़बाल मसूद-भोपाल द्वारा फिक्शन पर विमर्श तथा कहानी पाठ होगा। द्वितीय सत्रा डॉ. मुशर्रफ आलम जौकी-मुम्बई की अध्यक्षता में दोपहर 3.00 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें श्री नईम कौसर-भोपाल, डॉ. तरन्नुम रियाज-जम्मू, डॉ. दीपक बुदकी-नोएडा, श्री श्याम मुंशी-भोपाल, श्रीमती हाजरा बानो-ओरंगाबाद और श्री अजहर राही-भोपाल फिक्शन पर विमर्श तथा कहानी पाठ भी करेंगे।
उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने इस आयोजन में शोधार्थी भी प्रतिभागिता कर सकते हैं, जिसके लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ शहर के सभी लेखकों, रचनाकारों, साहित्यकारों, शायरों से उपस्थित होने की अपील की है।